महाराष्ट्र में होने वाली रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने किट भेंटकर कर किया प्रोत्साहित

0
IMG-20240623-WA0030.jpg

महाराष्ट्र में होने वाली रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने किट भेंटकर कर किया प्रोत्साहित

रुड़की । इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन, जूनियर बॉय नेशनल सप्तम् चैंपियनशिप-2024 के महाराष्ट्र,पुणे में आगामी पच्चीस जून से होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा किट भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।अपने आवास पर आए दर्जनों खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप किट (ड्रेस) भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनपद हरिद्वार के युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है,जो उन्हें राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि रग्बी खेल के क्षेत्र में खेलकूद की काफी संभावनाएं हैं। सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में और अधिक रुचि लेकर आगे बढ़ें तथा अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें,साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ समस्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करना चाहिए,जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share