मोदी के नेतृत्व में G20 के आयोजन ने भारत को दुनिया में एक नई पहचान दी: कौशिक, हरिद्वार में भाजपाइयों ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वे जन्मदिन के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने सप्तऋषि क्षेत्र में परमार्थ आश्रम घाट पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना के लिए मां गंगा के तट पर हवन किया और उनकी दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर 11 ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन भी किया गया। आज हरिद्वार विधानसभा में अनेक स्थानों पर हवन पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा जनसेवक मिला है जो देश के लिए जीता है जिसका हर पल हर क्षण देश के लिए समर्पित है और 24 घंटे में से 18 घंटे में काम करते हैं उनकी यह कार्यशैली आज की युवा पीढ़ी के लिए जहां प्रेरणा का स्रोत है वहीं अन्य राजनीतिक दल जो केवल टीका टिप्पणी का कार्य करते हैं उन्हें भी मोदी जी से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है जी-20 के आयोजन से आज भारत की छवि पूरी दुनिया में मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों के कार्यकाल में ऐसे काम किए हैं जिससे भारत दुनिया के टॉप टेन देश की सूची में अग्रणी स्थान बनाए खड़ा है और वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया के टॉप 3 देश में अपना स्थान पा लेगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा आज से पूरे उत्तराखंड प्रदेश में गांधी जयंती सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा जो 2 अक्टूबर तक चलेगा इसमें सेवा के कार्य किए जाएंगे जिनमें वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के निमित्त घर घर जाकर माटी एकत्र करना जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है इसी कारण उन्होंने यह भी कहा था कि 21वी सदी का यह दशक उत्तराखंड का होगा

आज के कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नय्यर पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी भाजपा प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी श्रीमती अनु कक्कड़ मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा मंडल महामंत्री आकाश चौहान विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा पूनम माकन साध्वी अनन्या सरस्वती विद्युत शर्मा आकाश भाटी धीरेंद्र गुप्ता गौरव वर्मा देवेश ममगाई करन वर्मा आदित्य झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share