आई.एम.एस रुड़की में “स्मृति 2023” कार्यक्रम का आयोजन, छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

आई.एम.एस रुड़की में “स्मृति 2023” कार्यक्रम का आयोजन, छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

रुड़की । प्रबन्ध अध्ययन संस्थान (आई०एम०एस० रूड़की) में ‘स्मृति 2023’ कार्यक्रम के तहत बी०बी०ए०, बी०सी०ए०, बी०कॉम, एम०बी०ए० एवं एम०सी०ए० पाठ्यक्रम के पास आउट छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंर्तगत इतिका, पारूल, श्रुति, वंदना, गगन, निहारिका, मनिषा, तरूण, सन्नी, स्मति एवं विक्की आदि छात्र – छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक डांस एवं संगीत की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मंत्र मुगध कर दिया।
कार्यक्रम का आरम्भ संस्थान के अध्यापकों एवं स्टाफ द्वारा द्वीप प्रजवलित कर किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में वंशिका, अंशिका, सानिया एवं आराधना को मिस फेयरवैल तथा अभिषेक, अमन, विक्की एवं रजत को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन अर्पूवा त्यागी, जतिन कक्कर, श्रुति ठाकुर एवं निहारिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन मंडल में संस्थान के अध्यापक विशाखा चौहान, कमर आलम, अमित कुमार, मेघा राणा एवं देविका चावला आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अध्यापक कौशल किशोर शर्मा, मनोज शर्मा अशरउद्दीन, पंकज जोशी, दिव्या वीराना एवं विकास कुमार आदि मौजूद रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share