खेलड़ी गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, शराब फैक्ट्री लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

0
IMG-20230628-WA0026.jpg

खेलड़ी गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, शराब फैक्ट्री लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

भगवानपुर । जेएम बृजेश कुमार तिवारी ने खेलड़ी गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान गांव के लोगों ने वहां शराब की फैक्ट्री लगाने का विरोध किया। कहा कि इससे इलाके का वातावरण प्रदूषित हो जाएगा। इसके लिए पीएम, सीएम और डीएम को पत्र भेजा।

ग्रामीणों की शिकायत पर खेलड़ी गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जेएम बृजेश कुमार तिवारी, तहसीलदार दयाराम, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सुभाष पवार तथा अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। दिलशाद के साथ कई लोगों ने बताया कि क्षेत्र में शराब फैक्ट्री लगाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। शराब फैक्ट्री लगने से आसपास क्षेत्र में वातावरण प्रदूषित होने का खतरा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share