गन्ना विकास परिषद इकबालपुर के गांव दरियापुर में किसान संगोष्ठी एवं किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की । उत्तराखंड गन्ना विकास विभाग के तत्वाधान में गन्ना विकास परिषद इकबालपुर रुड़की के ग्राम दरियापुर में किसान संगोष्ठी एवं किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए गन्ना विकास परिषद रुड़की के एस.सी.डी.आई. बी.के.चौधरी द्वारा किसानों को बताया गया कि किसानों के लिए 50% अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराई जा रहे हैं, जिसके लिए 5 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है।

यंत्र वितरण का कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था में पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है । अधिकतम किसने को योजना का लाभ हो सके इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार समाचार पत्रों के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एवं गाना पर विकसित को के माध्यम से किया जा रहा है । परिक्षेत्रवार यंत्र वितरण कमेटियों का गठन किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि किसानों को जागरुक कर योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करना उनका प्राथमिक उद्देश्य है । जिन किसानों को यंत्रों की आवश्यकता है उनको समय से अपने रजिस्ट्रेशन करने चाहिए ताकि विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके ।
गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । राजीव कुमार पंवार द्वारा पेडी प्रबंधन, एवं गन्ने की नवीनतम कठिन की तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई ।

मनोज लंबा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय कुमार मुकेश कुमार रमेश चंद सुरेश कुमार बिट्टू मोदी महिपाल सिंह पवन कुमार ऋषिपाल सिंह ओम किरण रंजन रोबिन नरम प्रेम मनपाल समय सिंह योगेश सिंह वीर सिंह मामचंद विनीत कुमार सविता कुलदीप सिंह विक्रम सिंह प्रदीप कुमार सतीश कुमार मनोज अविनाश सुरेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share