पूर्व ग्राम प्रधान पर झोंका फायर, दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

0
images.jpeg

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में पूर्व प्रधान के ऊपर फायर झोंकने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रधान ने पुलिस को दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कारतूस के खोखे बरमाद कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। ग्राम बहादरपुर जट निवासी पूर्व ग्राम प्रधान विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों ने अपने चार साथियों के साथ उनके घर पर आकर उसपर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि प्रधान हमले में बाल बाल बच गया। फायर सीधे दीवार पर लगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share