हरकी पैड़ी से एक साल का बच्चा चोरी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति मासूम को अपनी गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रहा

0
IMG-20240409-WA0029.jpg

 

हरिद्वार । हरकी पैड़ी क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक महिला का बच्चा चोरी कर लिया गया। घटना हरकी पैड़ी से सटे नाईघाट की है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति मासूम को अपनी गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मासूम की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी हैं। हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग से सटी लालजी वाला बस्ती में छोटू दास अपने परिवार के साथ रहता है। दंपति हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाट पर बच्चे को लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान पत्नी नीतू अपने एक साल के बेटे अंकुश को वहां छोड़कर खाना लेने गई थी। इसके बाद एक व्यक्ति उसके बेटे को लेकर अपने साथ चला गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share