देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए: रचित अग्रवाल, आर.एन.आई. इंटर काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए: रचित अग्रवाल, आर.एन.आई. इंटर काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भगवानपुर । कस्बे स्थित आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा दिया। समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में आंयाश अग्रवाल द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लेने पर उन्हें विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि यह दिन न केवल हमारे देश की आज़ादी का जश्न मनाने का दिन है, बल्कि यह हमें उन बलिदानों की भी याद दिलाता है, जिसके परिणाम स्वरूप हमे आज़ादी मिली। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार से अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता की अमूल्य धरोहर सौंपी है। स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और एकता का प्रतीक है। हमें अपने देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, प्रवीण गर्ग, राजीव सैनी, ऋषिपाल सैनी, राजेश आर्य, मांगेराम उर्फ नीटू, आलोक आदि मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share