विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में कैन्ट बोर्ड स्कूल रुड़की के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ

रुड़की । विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में आज कैन्ट बोर्ड स्कूल रुड़की के छात्र-छात्राओं और अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा छावनी क्षेत्र में एक एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

रैली का आयोजन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, रूड़की जनपद हरिद्वार के डीटीओ डा० अनिल कुमार सिंह, सीपीएम डा० हेमन्त खर्कवाल, सीटीसी काउंसलर अदर्श शर्मा, कार्यक्रम प्रबन्धक सीमा चौधरी, परामर्शदाता मिनाक्षी और शालू, ओआरडब्ल्यू हेमलता, शाकिर, अमित, स्वयंसेवी शिवम, ईनाम, हिना के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने सभी को बताया कि इस दिन का उददेश्य न केवल इस बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान करना है। बल्कि इसके खिलाफ लड़ाई में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करना है। एड्स पीडितों के प्रति सहानुभूति और समर्थन का भाव रखना समाज की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक-अध्यापिकाएँ और कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share