गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में भगवानपुर में राहगीरों को पिलाया गया शरबत

गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में भगवानपुर में राहगीरों को पिलाया गया शरबत

भगवानपुर । गंगा दशहरा मेला के उपलक्ष्य में तपती गर्मी में छबील लगाकर मीठा शर्बत पिलाया तो गर्मी से राहत मिलने का अहसास कराया और धर्म लाभ अर्जित किया गया। छबील लगाई और श्रद्धालुओं को मीठा शर्बत पिलाया तो श्रद्धालुओं को गर्मी में राहत मिली। अमित कुमार और विपिन कुमार ने कहा कि हम सब का फर्ज है गर्मी में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करें जिससे राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें। सोमवार को सुबह से ही गर्मी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया। क्षेत्र के लोग या तो घर से निकले ही नहीं, जो निकले भी उन्होंने अपना चेहरा ढांप कर निकलना पड़ा। जून माह की इस भयंकर गर्मी ने लोगों के धंधे को भी चौपट कर दिया है। जरूरी काम तो करना ही पड़ता है, मगर इससे आगे कुछ करने को मन नहीं करता। इतनी भयंकर गर्मी के चलते छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इस दौरान विपिन सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, संजय, राजीव कुमार, अजय कुमार, सागर, पंकज कुमार, दिपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share