पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गन्ने खेत में छापा मारा, मौके से पुलिस को 260 किलो मांस और कटान उपकरण के अलावा दो तस्कर मिले, फरार दो आरोपियों की तलाश को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गन्ने खेत में छापा मारा, मौके से पुलिस को 260 किलो मांस और कटान उपकरण के अलावा दो तस्कर मिले, फरार दो आरोपियों की तलाश को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी
रुड़की । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गन्ने खेत में छापा मारा। मौके से पुलिस को 260 किलो मांस और कटान उपकरण के अलावा दो तस्कर मिले। फरार दो आरोपियों की तलाश को शनिवार को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण के उपनिरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल दीवान सिंह, प्रवीण सैनी और राजेंद्र सिंह ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर जौरासी के गन्ने के खेत में छापा मारा। पुलिस को मौके से शाहनवाज पुत्र निसार और शाकिब पुत्र इसरार निवासी जौरासी मिले, जो गन्ने खेत में मांस काट रहे थे। पुलिस को मौके से 260 किलो मांस और कटान उपकरण बरामद हुए हैं। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि गोकशी के आरोपी शाहनवाज साकिब, आशु और नौमान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शाहनवाज और शाकिब को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि आशु पुत्र सगीर और नौमन पुत्र शाहनवाज की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।