भगवानपुर में 22 जनवरी को मां भगवती व 25 फीट ऊंची श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, निकाली जाएगी कलश यात्रा, कलश यात्रा का जगह-जगह होगा भव्य स्वागत

0
FB_IMG_1705658455918.jpg

भगवानपुर । कस्बे स्थित श्री हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को मां भगवती एवं 25 फीट ऊंची श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व कलश यात्रा पूरे कस्बे में निकाली जाएगी। कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंडित नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित एवं एडवोकेट तरुण बंसल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर सभी उत्साहित हैं। कलश यात्रा श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए वापसी मंदिर पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पुष्प वर्षा और लोग अपनी श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरण करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share