रुड़की में अष्टमी पर मां महागौरी की आराधना के साथ हुआ कन्याओं का पूजन, माता के दर्शनों को मंदिरों में रही भक्तों की भीड़
रुड़की में अष्टमी पर मां महागौरी की आराधना के साथ हुआ कन्याओं का पूजन, माता के दर्शनों को मंदिरों में रही भक्तों की भीड़
रुड़की । नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में कन्याओं का पूजन कर उनको जिमाया। वहीं, मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हुआ था। उसी दिन से मां के भक्तों ने दुर्गा के नौ रूपों की उपासना शुरू कर दी थी। बहुत से भक्त दुर्गा अष्टमी पर उवपास खोलकर अष्टमी मनाते हैं जबकि बहुत से लोग नवमी का पर्व मनाते हैं। इसके तहत रविवार को दुर्गा अष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही स्नान कर पकवान बनाए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने दुर्गा के नौ रूपों के रूप में नन्हीं कन्याओं का पूजन कर उनको भोग लगाया। साथ ही उनके पांव धोकर आशीर्वाद लिया। कन्याओं का पूजन कर श्रद्धालुओं ने उपवास खोला।