बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने मशहूर सीनियर फ़िल्म व टीवी एक्टर श्री गिरीश थापर जी को फेस ऑफ़ इंडिया अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया I

लव कपूर(फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National24x7 digital live tv news channel
ब्रेकिंग न्यूज़ : बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने मशहूर सीनियर फ़िल्म व टीवी एक्टर श्री गिरीश थापर जी को फेस ऑफ़ इंडिया अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया I
मुंबई अंधेरी स्थित मुक्ति फाउंडेशन ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया एचीवर एवॉर्ड 2023 के कार्यक्रम को मशहूर फ़िल्म व टीवी एक्टर श्री गिरीश थापर जी द्वारा संचालित किया गया I
उन्होंने बताया कि इसके लिये मैं दिल से पुनीत खरे जी और बीनू सेन गुप्ता जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
बोले लगभग 25 साल बाद मैंने किसी कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी जी पूनम झावर जी रानी चटर्जी जी शिल्पा गांधी जी शैली बिन्द्रा जी एक्ट्रेस प्रियंका सिंह जी फ़िल्म एक्टर मुकेश ऋषि जी माया गुप्ता जी महान संगीतकार दिलीप सेन जी निर्माता निर्देशक के सी बोकाड़िया जी हमारे भाई कॉमेडी किंग सुनील पाल ओर फिल्मी दुनिया की कई मशहूर हस्तियां कि उपस्थिति थी।
कहा मेरे साथ कार्यक्रम का संचालन मेरी दोस्त सिंगर एक्ट्रेस मीनाक्षी श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया जिनका कहा मुझे भरपूर सहयोग मिला कार्यक्रम को सफल बनाने मे।
इस अवसर पर गिरीश थापर को भी फेस ऑफ इंडिया एचीवर एवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया।