एनएसयूआई ने एसएमजेएन कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग उठाई, चुनाव न कराए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

0
FB_IMG_1693742732070.jpg

एनएसयूआई ने एसएमजेएन कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग उठाई, चुनाव न कराए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार । एनएसयूआई ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई है। चुनाव न कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। रविवार को एसएसयूआई कार्यालय पर हुई बैठक में एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष यागीक वर्मा और प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि 2018 से वर्तमान तक एसएमजेएन कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव नहीं कराया जा रहा है। बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गठित लिंगदोह सीमित की सिफारिश में स्पष्ट उल्लेख है कि नई राजनैतिक प्रतिभाओं को उजागर करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए छात्र संघ चुनाव जरूरी हैं। जिसका पालन नहीं हो रहा है। उत्सव आनंद और सईद एहमद ने कहा कि लिंगदोह समिति की सिफारिशें के अनुसार छात्र संघ के चुनाव कराए जाएं। ऐसा नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने भी विचार रखे। इस दौरान आदर्श गोयल पीयूष, सुमित,विशू,आशु आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share