भाजपा नहीं बल्कि जनता मोदी के नाम पर 2024 का चुनाव लड़ेगी, यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेश कश्यप का रुड़की में जोरदार स्वागत हुआ

रुड़की । भाजपा नहीं बल्कि जनता मोदी के नाम पर 2024 का चुनाव लड़ेगी और चार सौ से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। यह बात उत्तरप्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कही। कहा कि भाजपा ने हमेशा ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है।
नवनियुक्त दर्जा मंत्री श्यामवीर सैनी के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे यूपी सरकार में एमएलसी एवम स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेश कश्यप ने कहा कि आज देश में हुए कार्यों के बूते एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार आ रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, सुशील राठी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, अरविंद गौतम, अरविंद कश्यप, नीलकमल, कुशाग्र गर्ग, सूर्यकांत सैनी, श्रीकांत सैनी, प्रशांत राणा, वैध टेक वल्लभ, संजय कश्यप, दीपक पांडे, शुभम शर्मा, अनुराग कौशिक आदि मौजूद रहे।