केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक, बर्फवारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया फैसला

देहरादून । केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। केदारनाथ धाम में नए पंजीकरण की रोक 15 मई तक थी, जिसे बढ़ाया गया है। केदारनाथ धाम में 14 मई रविवार को भी बर्फबारी हुई है।
केदारनाथ धाम में हो रही बर्फवारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, वे ही दर्शन कर सकेंगे। नए श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे। रविवार को भी धाम में आधा घंटे तक बर्फबारी हुई। मौसम को देखते हुए पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए धाम में पर्याप्त इंतजाम हो सकें, इसके लिए नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले गए थे।