national games 2025 : 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, ये हैं टॉप 10

देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स 2025 अब समापन की ओर हैं। 14 फरवरी को इस भव्य खेल आयोजन का अंतिम दिन होगा, जिसके बाद स्पर्धाओं की गूंज थम जाएगी। खेलों के इस महाकुंभ में देशभर के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और पदकों की होड़ में अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश की।

मेडल टैली की बात करें तो सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने अपना दबदबा बनाए रखा है। सर्विसेज के एथलीटों ने अब तक 65 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 112 पदक अपने नाम किए हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते सर्विसेज टॉप पर काबिज है।

महाराष्ट्र ने भी जबरदस्त खेल भावना का परिचय दिया है और पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने अब तक 48 गोल्ड, 60 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 171 पदकों पर कब्जा जमाया है, जो कि किसी भी राज्य द्वारा सबसे अधिक है।

हरियाणा ने भी जोरदार वापसी करते हुए तीसरे स्थान पर छलांग लगा दी है। हरियाणा ने अब तक 39 गोल्ड, 45 सिल्वर और 56 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस तरह राज्य की झोली में कुल 140 पदक आ चुके हैं। खास बात यह है कि हरियाणा ने कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।

मेजबान राज्य उत्तराखंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक 22 गोल्ड, 33 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 97 पदक अपने नाम किए हैं। हालांकि, उत्तराखंड पदक तालिका में 7वें स्थान पर बना हुआ है।

शीर्ष 10 राज्यों की मेडल टैली (13 फरवरी तक)

रैंक टीम/राज्य गोल्ड 🥇 सिल्वर 🥈 ब्रॉन्ज 🥉 कुल पदक 🏅
1 सर्विसेज 65 24 23 112
2 महाराष्ट्र 48 60 63 171
3 हरियाणा 39 45 56 140
4 कर्नाटक 38 43 52 133
5 तमिलनाडु 30 40 47 117
6 पंजाब 25 37 41 103
7 उत्तराखंड 22 33 42 97
8 राजस्थान 20 31 39 90
9 पश्चिम बंगाल 18 28 35 81
10 उत्तर प्रदेश 15 25 30 70

अब जबकि खेलों का समापन करीब है, सभी की नजरें अंतिम मुकाबलों पर टिकी हैं। क्या सर्विसेज अपना शीर्ष स्थान बरकरार रख पाएगा? क्या महाराष्ट्र अंतिम क्षणों में बढ़त बना सकता है? या हरियाणा और कर्नाटक से कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब 14 फरवरी को मिलेंगे, जब नेशनल गेम्स 2025 का समापन होगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share