भाजपाइयों के आरोप पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने किया पलटवार

भाजपाइयों के आरोप पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने किया पलटवार

भगवानपुर । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने नगर पंचायत में अनियमितताओं के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति देवेंद्र अग्रवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने शाहपुर और भगवानपुर में पंचायती तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

सुबोध राकेश ने आरोप लगाया कि अग्रवाल ने पूर्व में ग्राम प्रधान पद पर रहकर अभिलेखों में हेराफेरी कर भूमि अपने नाम कराई। इसके बाद दानपत्र अपने बेटे के नाम कर दिया। उन्होंने ब्लाक प्रमुख रहते कई और धांधलियों के आरोप भी लगाए हैं। भाजपा नेता मास्टर सत्यपाल पर अग्रवाल के साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया। उन पर भी पंचायती तालाब की कुछ भूमि पर अवैध काबिज रहने के आरोप लगाया है। सांसद प्रतिनिधि अमन त्यागी पर दवा प्रकरण, मंडी समिति चेयरमैन राजकुमार कसाना पर भी मंडी समिति के कार्यों में पक्षपात के आरोप लगाए। इस अवसर पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल, सभासद कीरत पाल, अय्यूब, गुलबहार, गुलशेर, मांगेराम आदि मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार को भाजपाइयों ने पत्रकार वार्ता कर नगर पंचायत और अध्यक्ष प्रतिनिधि पर कई आरोप लगाए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share