नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने किया हरकी पैड़ी के आसपास घाटों का निरीक्षण, घाटों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगाह रखने के निर्देश दिए
हरिद्वार । नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने शनिवार को हरकी पैड़ी के आसपास घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर पसरे अतिक्रमण और गंदगी को लेकर नाराजगी जतायी। इसके बाद घाटों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए घाटों पर तीन दिन में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिए हैं। नगर आयुक्त ने हरकी पैड़ी क्षेत्र, मालवीय घाट, घण्टाघर, अलकनंदा, सीसीआर टावर के निकट वाले घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त घाटों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही और चालान की कार्यवाही भी गयी। लेकिन घाटों पर पसरे अतिक्रमण एवं गंदगी को देख नगर आयुक्त वरुण चौधरी के माथे पर बल पड़ गए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० तरूण मिश्रा, सफाई निरीक्षक श्रीकान्त, सफाई निरीक्षक सुनीत, सफाई निरीक्षक अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक, नगर निगम हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।