मुकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक,थाना-मुनि कि रेती,टिहरी गढ़वाल,उत्तराखंड को मिला कावड़ “वीरता पुरस्कार-2023”

0
IMG-20230823-WA0152

लव कपूर(फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National24x7 ” सिर्फ देश की बात” HD Digital Live Tv News channel

WhatsApp no. 9897404750

देहरादून
श्री मुकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक,थाना-मुनि कि रेती,टिहरी गढ़वाल,उत्तराखंड को मिला कावड़ “वीरता पुरस्कार-2023”

जब करोड़ो शिव भक्त श्रावण मास मे पवित्र गंगा जल लेने देवभूमि उत्तराखंड आते है उसी वक्त पुलिस व सुरक्षा एजेंसीज यातायात व सभी प्रकार कि व्यवस्था सुचारु करने के लिए दिन रात तपती धूप मे लगे रहते है I

कावड़ मेले मे दिन रात ड्यूटी करते हुए श्री मुकेश कुमार के पैर पर एक वाहन का पहिया चढ़ गया था बावजूद उसके वह अपने बहते खून व दर्द कि परवाह ना करते हुए जबकि वह जूता भी नहीं पहन पा रहे थे वह बेहतरीन ड्यूटी को पहले कि तरह अंजाम देते रहे I वह चाहते तो अपने दर्द व परेशानी को देखते हुए मेडिकल लीव पर जा सकते थे परन्तु अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए जनता कि सेवा मे लगे रहे व उन्होंने एक सच्चे देशभक्त व पुलिस ऑफिसर का कर्त्तव्य निभाया I इसीलिए महामहिम राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी,उत्तराखंड व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस,उत्तराखंड श्री अशोक कुमार जी व कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी ने उन्हें कावड़ मेले मे बेहतरीन ड्यूटी को अंजाम देने के लिए उन्हें “वीरता पुरस्कार-2023” से सम्मानित किया गया I


National24x7 “सिर्फ देश कि बात” HD Digital Live News Channel आपके हौसले व जस्बे को सलाम करता है I

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share