हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत से श्रीमती लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी लड़ेगी प्रधान पद पर उपचुनाव, 21 सितंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, बोलीं-आदर्श पंचायत बनाना रहेगा लक्ष्य
हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत से श्रीमती लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी लड़ेगी प्रधान पद पर उपचुनाव, 21 सितंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, बोलीं-आदर्श पंचायत बनाना रहेगा लक्ष्य
भगवानपुर । हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर उपचुनाव लड़ने का श्रीमती लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी ने ऐलान कर दिया है। वह बड़ी संख्या में गांववासियों के साथ नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा कि हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना लक्ष्य रहेगा। हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। कहा कि ग्रामीणों ने अनुरुप विकास कराने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। राजेश सैनी ने कहा कि विकास के नाम उन्हें गांव में समर्थन मिलना शुरू हो गया है। सभी के आशीर्वाद से वह जीत की ओर अग्रसर होंगे।
बता दें कि हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने से सरगर्मियां तेज हो गई है। गांव की बैठकों और गली में चुनाव की चर्चा होनी शुरू हो गई है। नामांकन की तिथि 20, 21 सितंबर है। नाम वापसी की तिथि 24 सितंबर है। मतदान 5 अक्तूबर को होगा। 7 अक्तूबर को मतगणना होगी।