National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
भारतीय किसान यूनियन चौधरी के मोहित चौधरी बने तहसील अध्यक्ष व 21 तारीख के ज्ञापन को लेकर् हुई चर्चा हरिद्वार मे हुई
भारतीय किसान यूनियन (चौधरी)के मोहित चौधरी बने तहसील अध्यक्ष व 21 तारीख के ज्ञापन को लेकर् हुई चर्चा हरिद्वार मे हुई
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन चौधरी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चौधरी राशिद मलिक की सहमति से मोहित चौधरी को चौधरी इमरान मलिक ने नियुक्ति पत्र देकर भारतीय किसान यूनियन चौधरी में तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया व फुल मलाओ से उनका स्वागत किया चौधरी इमरान मलिक ने कहा कि लोग भारतीय किसान यूनियन चौधरी पर अपना विश्वास जता रहे और कहा कि इस संगठन में हर उस व्यक्ति का स्वागत है जो किसानों, मजदूरो की आवाज़ उठा सके और संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके । ओर दिनांक 21/08/2024 को मुजफ्फरनगर डी .एम कार्यालय पर ज्यादा से सख्या मे पहुंचने की अपील की इस मोके पर प्रदेश सचिव हारून मंसूरी, प्रदेश कानूनी सलाहकार एडवोकेट विकास कुमार जैन, जिला महामन्त्री गुरविन्द्र सिंह,जिला मन्त्री रहीस,अज़ीम सलमानी, ख़ालिद सलमानी, सुल्तान उर्फ़ विक्की सलमानी,मंसूर सलमानी,रहीम सलमानी,नदीम मंसूरी, साहिल मंसूरी, उवेस मंसूरी