भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर, विधायक ममता राकेश ने तीन सड़कों का किया उद्घाटन

0
FB_IMG_1703747461353.jpg

 

भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। क्षेत्र के कोने-कोने तक विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को विधायक ममता राकेश ने शाहपुर और और भगवानपुर में तीन इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य है। भगवानपुर विधानसभा में विकास के इतने कार्य हुए कि ग्रामीण खुद बोल रहे हैं कि उत्तराखंड में भगवानपुर विधानसभा ही ऐसी हैं जहां रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इसी का फल है कि जनता ने उन्हें पुनः सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान कय्यूम अली, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, इरफान अली, सलमान प्रधान, नदीम गौरी, इमरान, सहाब सिंह, इनाम अली, सत्तार, आरिफ, अमित कुमार, राजेन्द्र सिंह, ऋषिपाल, मिन्टु, शवण अगवाल, अंकुर अगवाल, अवनीश अगवाल, राजू अगवाल, मुनीश अगवाल, रजनीश कुमार, लियाकत, पप्नन, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share