विधायक ममता राकेश ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात, भगवानपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का किया अनुरोध

0
1001614822.jpg

भगवानपुर । बुधवार को नई दिल्ली स्थित विधायक ममता राकेश ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने जाने का अनुरोध किया। विधायक ममता राकेश ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। कई-कई घंटों तक जाम की समस्या स्थानीय जनता झेल रही हैं। व्यापार पर भी असर हो रहा है। दुकानों के सामने बस अन्य वाहन भी घंटों तक फंसे रहते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने विधायक ममता राकेश को सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही रुपरेखा तैयार करके इस संबंध में कार्य किया जाएगा। विधायक ममता राकेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share