शुगर मिल का एससीडीआई और गन्ना विकास परिषद रुड़की के मंत्री ने किया निरीक्षण, आगामी पेराई सत्र से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरी करने के दिए निर्देश

रुड़की । गन्ना विकास विभाग के एस.सी.डी.आई.(डिप्टी)/ मंत्री गन्ना विकास परिषद रुड़की द्वारा धनश्री एग्रो प्रोडक्ट लि० शुगर मिल इकबालपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री गन्ना विकास परिषद बी०के० चौधरी द्वारा चीनी मिल के आगामी पराई सत्र 2024-25 प्रारंभ होने से पूर्व समस्त कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि चीनी मिल को किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनानी चाहिए । तथा आगामी पराई सत्र में चीनी मिल को समय से चलने हेतु समस्त कार्य समय से पूर्ण करने चाहिए । बी के चौधरी ने चीनी मिल के यार्ड एवं चीनी मिल के आंतरिक कार्यों का भी निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि चीनी मिल में मरम्मत का कार्य चल रहा है , चीनी मिल अधिकारियों को पहराई सत्र से पूर्व समय से मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके बाद बी के चौधरी ने चीनी मिल के पौधशाला फॉर्म का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को नगद के साथ-साथ उधर भी गन्ना बीज देने हेतु चीनी मिल को व्यवस्था करनी चाहिए । बी के चौधरी ने किसानों का विगत पेराई सत्र का अवशेष करना मूल्य भुगतान करने के संबंध में चीनी मिल अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए । निरीक्षण के समय चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक बी एन चौधरी , आनंद सिंह बिष्ट सुनील कुमार राकेश कुमार मनोज कुमार लांबा निगम आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share