शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की ठगी का आरोप, व्यापारी ने दर्ज कराई FIR

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। एक व्यापारी ने दोनों पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
सूत्रों के मुताबिक, व्यापारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि साल 2015 से 2023 के बीच बिजनेस विस्तार के नाम पर उन्होंने शिल्पा और राज को करोड़ों रुपये दिए, लेकिन यह रकम निजी खर्चों में उड़ा दी गई।
कोठारी का कहना है कि शुरुआत में इसे लोन के रूप में देने की बात हुई थी, मगर बाद में टैक्स के बहाने इसे “इन्वेस्टमेंट” बताने का सुझाव दिया गया।
भरोसा करते हुए अप्रैल 2015 में उन्होंने करीब 31.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। सितंबर 2015 में दूसरा एग्रीमेंट तैयार हुआ और जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच अतिरिक्त 28.54 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर कर दिए गए।
आरोप है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने पर्सनल गारंटी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद पैसे वापस नहीं किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।