जलभराव की समस्या को लेकर रुड़की मेयर से मिले कांग्रेसी, क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए दिए सुझाव

रुड़की । कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम पहुंचकर मेयर गौरव गोयल को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए। मेयर ने जल्द समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाही कराने की बात कही है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जिन जगह पर नाले नहीं है,वहां नाले बनाए जाएं। सभी नालों पर स्थाई निर्माण तत्काल हटाया जाए। प्रदेश कोऑर्डिनेटर रणबीर नागर ने कहा कि खाली पड़े भूखंडों पर जलभराव रोकने के लिए मिट्टी आदि का भराव किया जाए। इंटक जिलाध्यक्ष रितु कंडियाल ने कहा कि जिन भूखंडों पर जलभराव चिन्हित किया गया है, उनकी जल निकासी कराई जाए। महामारी रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव किया जाए। मेयर गौरव गोयल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share