हार जीत का गुणा भाग करने में जुटे रहे प्रत्याशी, समर्थकों के साथ किया मंथन, शनिवार को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

0
IMG-20250124-WA0005.jpg

 

देहरादून । उत्तराखंड में निकाय चुनाव का परिणाम भले ही शनिवार को मतगणना के बाद सामने आएगा, लेकिन चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी प्रत्याशी शुक्रवार को हार जीत का गुणा भाग करने में जुटे रहे। प्रत्याशियों ने कार्यालयों पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थक के साथ मंथन करने में जुटे रहे। जोड़ घटाओ के बाद सभी प्रत्याशियों को अपनी जीत पक्की नजर आ रही है। जबकि विरोधी प्रत्याशी हार रहे हैं।

उत्तराखंड के 100 निकायों का चुनाव बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। इसी के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया। प्रत्याशियों ने मतदान के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। वहीं शुक्रवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर बैठे। बैठक के दौरान चर्चा चुनाव परिणाम को लेकर रही। कार्यकर्ताओं ने बूथों के आधार अपने प्रत्याशी एवं अन्य प्रत्याशियों को मिले वोटों की तुलना करते हुए जानकारी दी। इसके आधार प्रत्याशियों ने हार जीत का आंकलन किया। सभी प्रत्याशी अपने को जीता हुआ मानकर चल रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share