शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा, शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ठ कार्य करने पर मांगेराम उर्फ नीटू को किया गया सम्मानित

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा, शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ठ कार्य करने पर मांगेराम उर्फ नीटू को किया गया सम्मानित

भगवानपुर । कस्बे स्थित आर. एन. आई. इंटर काॅलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर क्लर्क के पद पर तैनात मांगेराम उर्फ नीटू को उत्कृष्ठ कार्य करने पर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार आर्य व अन्य अध्यापकों ने मांगेराम उर्फ नीटू को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सम्मान के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। कहा कि विद्यालय और छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए वह और कार्य करेंगे।
मांगेराम उर्फ नीटू ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते हैं और यह सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है। इस तरह देखा जाए तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षक हीं समाज के नींव हैं। सम्मान मिलने पर मांगेराम उर्फ नीटू को जनप्रतिनिधियों व कस्बे के संभ्रांत लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share