उत्तराखंड: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पीआरडी जवान से ड्यूटी लगाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

उत्तराखंड: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पीआरडी जवान से ड्यूटी लगाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

उधमसिंह नगर । युवा कल्याण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार को विजिलेंस टीम ने पीआरडी जवान से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने ड्यूटी लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जवान ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने प्रशासनिक अधिकारी से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया था। अश्विनी ने ड्यूटी लगाने की एवज में 15000 रुपये रिश्वत मांगी थी। इसके बाद वह 10,000 रुपये में मान गया और उसकी ड्यूटी अक्तूबर में जिला आबकारी कार्यालय रुद्रपुर में लगा दी गई थी।

शिकायतकर्ता ने पारिवारिक समस्या के चलते अपनी ड्यूटी गदरपुर की तरफ लगाने का निवेदन किया था। इसके लिए अश्विनी ने 10,000 और मांगे। विजिलेंस के सीओ अनिल सिंह मनराल ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने पर निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। दोपहर अश्विनी को जवान से 10,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। अश्विनी कुमार कलक्ट्रेट कालोनी डी-4 रुद्रपुर में रहता है। वह मूलरूप से ग्राम सिकंदराबाद उझानी मुजरिया बदायूं का निवासी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share