सत्यापन न कराने वालों पर लक्सर पुलिस सख्त, 23 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया

सत्यापन न कराने वालों पर लक्सर पुलिस सख्त, 23 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया

लक्सर । पुलिस ने घर-घर जाकर किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 23 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।

कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत, सुल्तानपुर प्रभारी मनोज नौटियाल, भिक्कमपुर प्रभारी अशोक रावत और रायसी चौकी के प्रभारी प्रवीण बिष्ट ने टीम के साथ घर-घर जाकर किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि नगर में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने पुलिस से सत्यापन कराए बिना दूसरे राज्यों के लोगों को किराये पर रखा था। कुछ मकान मालिकों को तो अपने किरायेदार का नाम, पता, आधार कार्ड तक की जानकारी नहीं थी। बताया कि ऐसे 23 लोगों पर 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। उनको तुरंत सत्यापन नहीं कराने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share