लक्सर पुलिस ने 05 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक को किया गिरफ्तार, 01 फरार

 
लक्सर/हरिद्वार : जनपद हरिद्वार में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों की घटनाओं की रोकथाम हेतु  SSP हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर जनपद में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है  कोतवाली लक्सर में गठित  पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी जारी रखते हुए माल मुल्जिमान की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये व सैकडो सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक की गयी व  कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाये गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप दिनांक 08 जनवरी 2022 को  श्री सीमेंट पुलिया में दौराने चैकिंग बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेर घोटकर पकड लिया जबकि एक व्यक्ति गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पकडे गये व्यक्ति से इनका नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम शाहदाब पुत्र इसरार अहम निवासी-इस्माईलपुर रोड सुल्तानपुर उम्र 25 वर्ष बतायी। जिसके कब्जे से प्लेटिना मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई जिसका इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर चैक करने पर उपरोक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0-1233/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना पाया गया। पकडे गये अभियुक्त शाहदाब से पूछताछ करने पर इसके द्वारा अपने साथी प्रवेश पुत्र नवाब निवासी-सुल्तानपुर लक्सर के साथ मिलकर ऋषिकेश व डोईवाला से भी अन्य मोटर साईकिल चोरी किया जाना स्वीकार किया गया व अभियुक्त शाहदाब की निशानदेही पर बेगम पुलिया के नीचे झाडियों से 04 अन्य मोटर साईकिल बरामद की गयी जिनके सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश व डोईवाला में अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त

  1.  शाहदाब पुत्र इसरार अहमद निवासी- सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार।

 फरार अभियुक्त

  1. प्रवेश पुत्र नवाब निवासी-ग्राम सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार।

 बरामद मोटर साईकिलो का विवरण

  1.   प्लेटिना मो0सा0 UK08AY1453 सम्बन्धित मु0अ0सं0-1233/2022 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली लक्सर,हरिद्वार
  2.   स्पलेण्डर मो0सा0 UK14J3840 सम्बन्धित मु0अ0सं0-591/2022 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली ऋषिकेश,दे0दून
  3. स्पलेण्डर मो0सा0 UK14H9231 सम्बन्धित मु0अ0सं0-730/2022 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली ऋषिकेश,दे0दून
  4. स्पलेण्डर मो0सा0 UK07FC1230 सम्बन्धित मु0अ0सं0-195/2022 धारा-379/411 भादवि0 कोतवाली डोईवाला,दे0दून
  5. स्पलेण्डर मो0सा0 रंग काला चेसिस नं0-MBLHAW891KHD6147 इंजन नं0- अपठनीय 

पुलिस टीम का विवरण

  1.  अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
  2. उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर
  3. उ0नि0 नरेन्द्र तोमर चौकी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  4. कान्स 1179 अजीत तोमर 
  5. कान्स 1344 गंगा सिंह
  6. कान्स 1460अनिल वर्मा
Share