हरिद्वार में हर्षोल्लास से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती, की गई औजारों और यंत्रों की पूजा

0
IMG-20230917-WA0044.jpg

हरिद्वार में हर्षोल्लास से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती, की गई औजारों और यंत्रों की पूजा

हरिद्वार । हरिद्वार में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। भेल, नगर निगम समेत विभिन्न स्थानों पर औजारों और यंत्रों की पूजा की गई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम हुए। रोडवेज वर्कशाप, सिडकुल, पुराने औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य तकनीकि संस्थानों में पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
बीएचईएल की दोनों इकाइयों हीप तथा सीएफएफपी में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने दोनों इकाइयों में पूजा अनुष्ठानों में प्रतिभागिता की। सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन हमें संदेश देता है कि मानव जगत के कल्याण के लिए किया गया प्रत्येक कार्य ईश्वर की उपासना के समान है। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी सीएफएफपी वीके रायजादा सहित अन्य महाप्रबन्धक, वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी तथा यूनियन एसोसिएशन एवं फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, नगर निगम कार्यशाला में भी हवन और पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सिडकुल और पुराने औद्योगिक क्षेत्र में भी विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर पूजा-अर्चना की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share