श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होते हैं भक्तों के कष्ट दूर और मिलती है मन को शांति: रजनीश शास्त्री

0
FB_IMG_1735296329331.jpg

रुड़की । आशीर्वाद एंक्लेव में चल रही से श्रीमद् भागवत कथा में पंडित रजनीश शास्त्री जी महाराज ने श्रीमुख से कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं तथा उन्हें मन की शांति प्राप्त होती है और भागवत कथा से अच्छे संस्कार भी मिलते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण की महान लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में कष्टों का निवारण भी श्री कृष्ण की भक्ति करने से ही संभव है।कथा में पहुंचकर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने पंडित रजनीश शास्त्री जी महाराज का आशीर्वाद लिया तथा अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म में श्रीमद् भागवत कथा की बड़ी विशेषता है और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share