यूपी सीमा के आठ किलोमीटर दायरे में शराब दुकानें बृहस्पतिवार को रहेगी बंद, यूपी में निकाय चुनाव मतदान के दृष्टिगत डीएम विनय शंकर पांडे ने जारी किए आदेश

हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने यूपी की सीमा के आठ किलोमीटर तक के दायरे में सभी आबकारी दुकानों, बार, रेस्टोरेंट बार आदि को बंद रखने के आदेश दिए है। यूपी में आज होने वाले निकाय चुनाव के लिए मतदान के दृष्टिगत डीएम ने ये आदेश जारी किए है।

बुधवार को डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम मुज्जफरनगर और डीएम सहारनपुर ने पत्र लिख कर निकाय चुनाव के दृष्टिगत मादक वस्तुओं की ब्रिकी करने वालें आबकारी अनुज्ञापनों को बंद रखने का अनुरोध किया है। यूपी में निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों से लगी मादक वस्तुओं की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। चार मई को मतदान समाप्ति तक हरिद्वार सीमा के आठ किलोमीटर क्षेत्र में सभी आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर और थोक दुकानें, बार, रेस्टोरेंट बार, भांग की दुकानें, विकृत सुरा की थोक और फुटकर दुकानों को बंद रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share