आइए पीते हैं सबसे खराब चाय, लोग हैं इसके दीवान

बोकारो : बोकारो जिले के चास से गुजरी नेशनल हाईवे-23 पर तेलेडीह मोड़ के पास ‘बोकारो की सबसे खराब चाय’ मिलती है. फिर भी चाय के प्रेमी बड़े चाव से यहां चाय पीने आते हैं. दरअसल, यहां चाय बहुत अच्छी बनाई जाती है, लेकिन इस दुकान का नाम ‘बोकारो की सबसे खराब चाय’ है. यह दुकान अपने नाम की वजह से तेजी से चर्चा में आ रही है. हाईवे से गुजरने वाले लोग चाय की दुकान का नाम देखकर रूक जाते हैं और चाय का स्वाद लेने के बाद ही जाते हैं. चाय दुकान के संचालक शुभम सिंह ने बताया कि दुकान की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट हो, इसलिए यूनिक नाम रखा गया है. हालांकि कई नामों पर विचार विमर्श किया गया, लेकिन अंत में ‘बोकारो की सबसे खराब चाय’ पर ही सभी की सहमति बनी. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शुभम सिंह ने बताया कि चाय के शौकीन खास तौर पर चाय पीने पहुंच रहे हैं. दुकान का नाम सुनकर लोग एक बार चाय पीने जरूर आ रहे हैं और एक बार चाय पी लेते हैं, तो वह दोबारा जरूर आते हैं. उन्होंने कहा कि हाईवे से गुजरने वाले लोग भी चाय दुकान का नाम देखकर एक बार रूक रहे हैं और पीने के बाद ही आगे बढ़ रहे हैं.

10 और 15 रुपये की मिलती है एक प्याली चाय

वहीं, चाय बनाने वाले कारीगर लल्न सिंह ने बताया कि दुकान का नाम खराब चाय है, लेकिन लोगों को यहां की चाय काफी पसंद आ रही है. यहां शुद्ध दूध में चाय बनाई जाती है, यानी इसमें पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. स्वाद के लिए इलायची यूज की जाती है और चाय मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाती है. इससे चाय में सोंधी खुशबू आती है और लोग चाव से पीते हैं. उन्होंने बताया कि चाय की छोटी प्याली 10 रुपये और बड़ी प्याली 15 रुपये की आती है.

ग्राहक कर रहे चाय की तारीफ

वहीं, दुकान पर चाय की चुस्‍की ले रहे मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि उन्हें चाय का शौक है, इसलिए सुबह-शाम यहां चाय पीने पहुंचते हैं. इस दुकान की चाय काफी टेस्टी है. यह दुकान चाय के स्वाद के साथ-साथ अपने नाम की वजह से काफी चर्चा में है.

 

You may have missed

Share