लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने टीम के साथ खेतों में छापा मारा, गोकशी कर रहे एक को दबोचा, चार फरार

लक्सर । गोकशी करने की सूचना पर लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने टीम के साथ क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव के पास खेतों में छापा मारा। छापे में गोकशी कर रहे जैनपुर निवासी इकबाल को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसी गांव के उसके साथी नौशाद, गुलजार, सिम्मा और ताजू वहां से फरार हो गए। मौके से पुलिस को एक कुंतल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस के अलावा चाकू, छुरे भी मिले हैं। पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इकबाल को जेल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की भी तलाश रही है।