क्षितिज तोमर ने फिर किया हरिद्वार का नाम रोशन

क्षितिज तोमर ने फिर किया हरिद्वार का नाम रोशन

हरिद्वार । 10 मीटर नेशनल राइफल शूटिंग में यदि कोई बच्चा 585 स्कोर कर लेता है तो वो नेशनल क्वालीफाई कर लेता है और अगर वो 605 अंक अर्जित करता है तो इंडियन टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लेता है। दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप डीएवी स्कूल के छात्र क्षितिज तोमर ने एक बार फिर से दिल्ली में आयोजित 10 मीटर राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हरिद्वार जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने 616 अंक प्राप्त किए हैं और अब उनकी भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। यह उनका दूसरा बार है जब उन्होंने ऐसा किया है, और वह एक उभरता सितारा है।वो देहरादून में आयोजित सीबीएसई स्कूल्स के नॉर्थ जोन में गोल्ड भी पा चुका है।

क्षितिज के पिता राजीव कुमार तोमर ओम बायो साइंस एंड फार्मा कॉलेज के प्रिंसिपल हैं, और माता जी सरकारी इंटर कॉलेज कासमपुर में खेल शिक्षक है क्षितिज तोमर ने 616 अंक दर्ज कर हरिद्वार में एक सनसनी मचा दी है ये,सब होना एक संजोग नही है बल्कि उसकी लगन, कड़ी मेहनत, जुझारू पन,तपस्या, त्याग और आपके आशीर्वाद का नतीजा है उनके पिता का मानना है की ये नाम आने वाले कुछ ही वर्षों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला है बस आप सब का आशीर्वाद और प्यार चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share