अक्षर ज्ञान एवं पढ़ना-लिखना बेहद जरूरी: ममता राकेश, साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कुंजा बहादुरपुर गांव में साक्षर केंद्र की शुरुआत

अक्षर ज्ञान एवं पढ़ना-लिखना बेहद जरूरी: ममता राकेश, साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कुंजा बहादुरपुर गांव में साक्षर केंद्र की शुरुआत

भगवानपुर । साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कुंजा बहादुरपुर गांव में साक्षर केंद्र की शुरुआत की गई। साक्षरता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने कहा कि जो माता-पिता निरक्षर रह गए हैं। वह अपने बच्चों की शिक्षा पर किस प्रकार ध्यान दें। इसी के चलते सरकार ने एक साक्षरता अभियान चलाया है। इसमें गांव के निरक्षर व्यक्तियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गांव के सभी निरक्षर को साक्षर करने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अक्षर ज्ञान एवं पढ़ना-लिखना बेहद जरूरी है। जेएम आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार साक्षरता अभियान चलाकर लोगों को साक्षर करने के लिए छोटे-छोटे केंद्र संचालित कर रही है। यह कार्यक्रम शहर से लेकर गांव तक चलाया गया है। एक सर्वेक्षण के अनुसार कुंजा बहादुरपुर क्षेत्र में लगभग 300 निरक्षर व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share