रसोई की आग अब जेब पर भारी: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ

0
Screenshot_2025-04-08-09-09-46-53_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

नई दिल्‍ली : रसोई गैस अब और महंगी हो गई है। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और सब्सिडी के दबाव के चलते यह कदम उठाना पड़ा है।

आम आदमी के लिए ये फैसला सीधा उनके बजट पर असर डालेगा। खाने की थाली अब पहले से ज़्यादा महंगी पड़ सकती है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लिए यह एक और झटका साबित हो सकता है।

विपक्षी दलों ने इस फैसले की आलोचना शुरू कर दी है। कुछ नेताओं ने इसे जनता के साथ धोखा बताया है और केंद्र सरकार से तत्काल बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share