अंडर-19 शूटिंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ियों को वितरित की गई किट, कोलकाता में होगा चैंपियनशिप का आयोजन

0
IMG-20241221-WA0010.jpg

अंडर-19 शूटिंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप के चयनित खिलाड़ियों को वितरित की गई किट, कोलकाता में होगा चैंपियनशिप का आयोजन

रुड़की । आज मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड के द्वारा मोंटफोर्ट स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

एसोसिएशन सचिव चैंपियन सूरज रोड ने बताया कि अंडर-19 शूटिंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन कोलकाता में किया जाना सुनिश्चित है। इसके उपलक्ष्य में चयनित खिलाड़ियों को ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम के द्वारा किटे भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसोसिएशन की ओर से प्रतिभाग करते हुए मेडल जीतकर देश और एसोसिएशन का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।

बैठक में व्यायाम शिक्षक दीपक कुमार,विनोद कुमार मंडपी,दीपिका गोस्वामी,सुमित शर्मा ,जितेंद्र सिंह,कोच सेम अली,तनु शर्मा बालक एवं बालिका चयनित खिलाड़ियों में कबीर कैप्टन, फिरोज, सावन, वंश, मयंक, नवनीत, हुसैन, समद, खुशदीप सिंह, गुरशान सिंह, आलीशान,मन्नान बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी खुशप्रीत, मुस्कान, कल्पना, साक्षी, मिनल रावत, कनिष्क चौधरी, आसमा, दीपिका, सवर्णी, अंशिका पाल, जिया बालियान, रुचि तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share