हरिद्वार की जनता का वोट रूपी आशीर्वाद का ऋण विकास कार्य रूपी ब्याज से उतारूंगी: किरण जैसल

0
FB_IMG_1737204163109.jpg

 

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी किरण जैसल ने आज ब्रह्मपुरी श्रवण नाथ नगर शारदा नगर खड़खड़ी शास्त्री नगर पांवधोई संदेश नगर पीठ बाजार मैदानियन में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर किरण जैसल ने कहा मैं हरिद्वार की जनता द्वारा दिए जा रहे आशीर्वाद की ऋणी हूं निश्चित विकास कार्यों से इस आशीर्वाद का कर्ज उतारूंगी। इस अवसर पर पंचपुरी सिंधी समाज ने भी होटल पैराडाइज में एक बैठक करके अपना समर्थन किरण जैसल को दिया जिसमें प्रकाश केसवानी कैलाश केशवानी विमल दयानी मिंटू पंजवानी मनोज नानकानी आदि उपस्थित रहे। मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने बताया कि दिनांक 20 तारीख को युवा मोर्चा द्वारा शहर में एक विराट दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा और दिनांक 21 जनवरी को उत्तराखंड के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा भी एक विराट रोड शो का आयोजन हरिद्वार शहर में रखा गया है। आज की सभा में संजय चोपड़ा प्रथम महापौर मनोज गर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल शेखर कुर्ल भोला शर्मा मनोज मंत्री नीरज पंत संजय शर्मा आदि ने विचार रखें ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share