राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर 6 अगस्त को दिनभर रहेगा बंद, बड़ी वजह आई सामने

0
images-1-1.jpeg

जयपुर । राजस्थान की सीकर जिला स्थित खाटू श्याम मंदिर तिलक और विशेष सेवा पूजा के चलते 5 अगस्त को खाटू श्याम मंदिर का दरबार आमजन के लिए बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक 5 अगस्त की रात 10 बजे श्याम मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। अगले दिन मंगलवार को 6 अगस्त की शाम 5 बजे खुलेंगे। बता दें खाटू श्याम मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। श्याम बाबा को हारे का सहारा और तीन बाण धारी कहा गया है। लोग अपनी मनोकामना लेकर खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए आते हैं।6 अगस्त को बाबा श्याम जी की विशेष सेवा और पूजा होगी। तिलक और श्रृंगार की वजह से पूरे दिन मंदिर बंद रहेगा। श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि 5 अगस्त को रात 10 बजे से अगले दिन 6 अगस्त को शाम 5 बजे तक कपाट बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि शाम 5 बजे बाद दर्शन करने आएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share