हरिद्वार में पहली बार कैटलबेल स्पोर्ट की चैंपियनशिप का आयोजन

0
FB_IMG_1735389164810.jpg

हरिद्वार में पहली बार कैटलबेल स्पोर्ट की चैंपियनशिप का आयोजन

हरिद्वार । हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया में हरिद्वार मैं पहली बार कैटलबेल स्पोर्ट की चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसका आयोजन हरिद्वार फिटनेस जोन के ओनर और इंटरनेशनअल एथलिट सरबजीत सिंह एवं शालिनी सिंह ने द फ्यूचर यू जो की कैटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड लीग के लाइसेंस्ड कैटलबेल हब है के साथ मिल कर किया। जिसमें जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस प्रतियोगिता में तक़रीबन सात स्टेट और तीन कंट्री के पचास खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आज़ाद अली ने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि हरिद्वार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कैटलबेल गेम को हिंदुस्तान में कम लोग जानते है परन्तु विदेशो में इसका बहुत बोलबाला है। सरकार को इस खेल की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद होने वाले नेशनल गेम में इसको शामिल करने के लिए सरकार से निवेदन करेंगे।

प्रतियोगिता में जज की भूमिका में अंशु तारावत एवं सुषमा बाजवा रही। जज अंशु तारावत ने कहा कि इस गेम को लेकर अब धीरे धीरे बच्चों में जागरूकता आ रही है। सरकार को भी कैटलबेल को बढ़ावा देना चाहिए। स्कूलों और कॉलेज में इस खेल को प्रोत्साहित करना चाहिए।सबसे ज्यादा रैंक लाने वालों में सर्वजीत सिंह और शालिनी सिंह रही। कार्यक्रम में आये अतिथियो में जनाधिकार मोर्चा की महासचिव हेमा भंडारी, ममता सिंह, अफ़ज़ाल, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share