जुड़वा बच्चियों की हत्या: हरिद्वार पुलिस ने खोला ब्लाइंड मर्डर केस, कलयुगी मां गिरफ्तार

हरिद्वार: ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छह माह की जुड़वा बच्चियों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए हरिद्वार पुलिस ने उनकी मां को ही गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियों के लगातार रोने से परेशान होकर मां ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी।

कैसे खुला जुड़वा बच्चियों की हत्या का राज?

दिनांक 06 मार्च 2025 को जिला अस्पताल से हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि दो जुड़वा बच्चियों को मृत अवस्था में भर्ती कराया गया है। बच्चियों के पिता महेश सकलानी ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए 07 मार्च को कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी और सीओ ज्वालापुर को मामले की हर पहलू से गहन जांच के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घर, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि घटना के दौरान घर में कोई बाहरी व्यक्ति दाखिल नहीं हुआ था।

बच्चियों के पिता ने बताया कि वह घटना के दिन अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। इसी बीच उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी बच्चियों की तबीयत खराब हो गई है। जब वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी शिवांगी उन्हें अस्पताल ले जा चुकी थी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मां ने खुद कबूली बच्चियों की हत्या

जांच के दौरान पुलिस ने शिवांगी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में गहन पूछताछ की। आखिरकार घंटों की पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसकी बच्चियां अक्सर रोती रहती थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। लगातार रातों की नींद पूरी न होने से झल्लाहट में उसने पहले उन्हें रजाई से दबाया, लेकिन जब वे और जोर से रोने लगीं, तो स्कार्फ से उनका गला घोंट दिया।

हत्या को छिपाने के लिए उसने अगले दिन दूध लेने के बहाने घर से बाहर जाने का नाटक किया और फिर बच्चियों को मृत अवस्था में अस्पताल ले गई।

हरिद्वार पुलिस की तेज़ कार्रवाई से हुआ खुलासा

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने इस संवेदनशील केस का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की। बच्चियों की हत्या से पूरा क्षेत्र आक्रोशित था और हर कोई जल्द से जल्द मामले का खुलासा चाहता था। पुलिस की इस तत्परता और अनुशासनपूर्ण कार्यशैली की जनता ने सराहना की।

गिरफ्तार अभियुक्त:

शिवांगी (उम्र 20 वर्ष), पत्नी महेश सकलानी, निवासी मोहल्ला चकलान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

पुलिस टीम:

1. प्रदीप बिष्ट – SHO ज्वालापुर

2. देवेंद्र सिंह तोमर – प्रभारी चौकी बाजार, उप निरीक्षक

3. सोनल रावत – उप निरीक्षक

4. महिला कांस्टेबल शोभा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share