अफजलगढ के नाम रहा कालागढ़ प्रीमियर लीग
कालागढ़ । क्षेत्र में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट कालागढ़ प्रीमियर लीग का समापन हो गया जिसका फाइनल मुकाबला अफजलगढ़ और कल्लूवाला के बीच खेला गया । जिसमें अफजलगढ़ ने कल्लूवाला को हराकर खिताब अपने नाम किया । क्षेत्र में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कालागढ़ प्रीमियर लीग का 15 दिन चलने के बाद समापन हो गया । लीग के फाइनल मुकाबले का आगाज मुख्य अतिथि विनोद धारियावाल ने फीता काटकर किया । अफजलगढ़ और कल्लूवाला के बीच खेले गए इस मुकाबले में अफजलगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । पहले खेलते हुए 20 ओवर में अफजलगढ़ ने 212 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए कल्लूवाला सिर्फ 150 रन ही बना सकी और अफजलगढ़ ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया । मैच में अफजलगढ़ के लिए ओपनिंग बल्लेबाज शादान ने 96 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया ।
वहीं टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कल्लूवाला के ऑलराउंडर खिलाड़ी लक्की को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया । विजेता टीम को 20 हजार रुपए और ट्राफी व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए व ट्राफी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने वितरित की । पुरुस्कार वितरण में सिंचाई विभाग सहायक अभियंता विजय सिंह, अवर अभियंता अर्जुन सिंह, थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, सुरेश देवान्तक, विनोद धारियावाल ने किया । टूर्नामेंट के आयोजक अरुण कुमार ने बताया कि लंबे अरसे के बाद क्षेत्र में किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है जिसमे स्थानीय लोगो का भी सहयोग रहा । कमेटी में अंकुर कुमार, दीपक कुमार, भूपेंद्र, मुकुल सैनी, बॉबी रावत, हिमांशु कुमार, विकास कुमार, अमित चौहान, अमित मयाल, राहुल व प्रदीप रहे ।