पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

लक्सर । अवैध खनन के ख़िलाफ़ पुलिस की कार्रवाई तेज़ हुई है। लक्सर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुर रायघटी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन में लगे एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।

लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज गैरोला ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। एक दिन पहले भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने छापेमारी कर अवैध खनन में लगी जेसीबी को पकड़ा था। बीती रात भी भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, एसआइ नरेंद्र तोमर, एएसआइ बालाराम जोशी, हेड कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल अरुण सिंह और गंगा सिंह व राजस्व उपनिरीक्षक सचिन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के रामपुर रायघटी में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अवैध खनन में लगी एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share