जालेन्दरी गाड़ में बहे दो बकरी पालक, खोजबीन के लिए संयुक्त टीम रवाना 

0
IMG-20250706-WA0003.jpg

उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दिनांक 5 जुलाई को डेल्टा संचार प्रणाली के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भटवाड़ी तहसील क्षेत्रान्तर्गत क्यारकोटी के पास जालेन्दरी गाड़ में दो बकरी पालक बह गए हैं। ये हादसा हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर दूर स्थित दुर्गम पैदल मार्ग पर हुआ, जहां हिमाचल, टिहरी, झाला और बगोरी क्षेत्र के सयुक्त बकरी पालक अपने जानवरों को चराने ले गए थे।

जैसे ही यह सूचना मिली, जिला आपदा प्रबंधन (DEOC) द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तत्काल खोज-बचाव के लिए संयुक्त राहत दल रवाना किया गया। यह टीम आज 6 जुलाई की सुबह 6:30 बजे हर्षिल थाना से क्यारकोटी की ओर कूच कर चुकी है। राहत कार्य को सुगम बनाने के लिए 2 खच्चर और 2 पोर्टर भी टीम के साथ भेजे गए हैं।

हादसे के कारणों और बहने वाले बकरी पालकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्यों पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र की दुर्गमता और मौसम की चुनौतियों के बावजूद राहत दल मौके तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share