झबरेड़ा थानाध्यक्ष ने बच्चों के साथ किए सवांद, महिला उत्पीडन साइबर क्राइम यातायात व नशें के प्रति जागरूक किया

0
FB_IMG_1734781602614.jpg

झबरेड़ा । शनिवार को थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज में पहुंचकर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए साइबर क्राइम महिला उत्पीडन यातायात व नशें की बढ़ती हुई प्रवृत्ति की विस्तार पूर्वक जानकारी देने साथ ही इनसे दूर रहने का आह्वान किया पुलिस द्वारा जारी किए गए अपराध अग्नि शमन आदि नम्बरों की भी जानकारी देते हुए कहा की आप देश का भविष्य है इसकी शुरुआत आपको ही करनी है।

दरोगा जयसिंह राणा ने भी छात्रों को बिना लाइसेंस के दुपहिया वाहन ट्रिपल राइटिंग व हैल्मेट व निर्धारित स्पीड जैसी कई जानकारी दी दौरान कालेज के प्रधानाचार्य सतीशपाल सिंह ने थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को थानाध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारियों को जीवन में उतारें का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर दिग्विजय सिंह अश्वनी कुमार विश्वास चौधरी राजेश कुमार सुनील राणा अंजू त्यागी पंकज कुमार सुधीर कुमार साधना मीनू मीनाक्षी बसंत अष्टवाल प्रशांत त्यागी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share